आकाशीय बिजली गिरने से मासूम की हुई मौत , परिजनों में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश :  बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया ग्राम पंचायत के पंडित पुरवा गांव में उस वक्त कोहराम मच गया. जब सोमवार सुबह टीन शेड के नीचे चारपाई पर बैठे सात वर्षीय मासूम विमल कुमार पुत्र राम सहारे पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई.

Advertisement

वही मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है घटना की सूचना पुलिस टीम सहित राजस्व टीम को दी गई
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दरअसल सोमवार सुबह अचानक मौसम खराब हो गया। तेज गरज और हवाओं के साथ बारिश होने लगी.इसी बीच तेज गरज के साथ अचानक आकाशीय गिर पड़ी.मासूम चपेट में आ गया.

थानाध्यक्ष जयदीप कुमार दुबे ने बताया कि विधिक कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मासूम के परिजनों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

Advertisements