उत्तर प्रदेश: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छुपे मासूम पर गिरी आकाशीय बिजली,हुई दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश :  एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पर बारिश से बचने के लिए एक 12 वर्षीय मासूम बच्चा पेड़ के नीचे छुप गया था अचानक इस पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई इसकी चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई हालांकि उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे सुरक्षित बच गए घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस टीम अपनी कार्यवाही में जुटी हुई है.

 

पूरा मामला खैरी घाट थाना क्षेत्र के मुनीमपुर कला गांव का है जहां पर रविवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई घटना लगभग दोपहर 12 की है आसमान में काली घटा छाई हुई थी और मौसम भी सुहाना था गांव निवासी राम प्रकाश वर्मा का बेटा 12 वर्षीय अभिषेक वर्मा अपने साथियों के साथ गांव से लगभग 100 मीटर की दूरी पर गया हुआ था अचानक तेज गरज के साथ बरसात चालू हो गई बरसात से बचने के लिए सभी बच्चे एक पेड़ के नीचे छिप गए.

 

इसी दौरान तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली भी उसी पेड़ पर गिर गई आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई हालांकि अन्य बच्चे सुरक्षित बच गए घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया, सूचना पाकर मौके पर लेखपाल व पुलिस पहुंची और इस दौरान पुलिस अपनी विधिक कार्यवाही में जुड़ गई है जबकि मासूम अभिषेक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement