शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार को एक चार साल के मासूम को कार ने टक्कर मार दी, आपको बता दें कि यह घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र की है। घटना गणेश खेड़ा की है यहां पर राघव को कार ने टक्कर मार दी, राघव अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आया था। शनिवार को राघव अपने नाना के घर के बाहर खेल रहा था।
तभी तेज रफ्तार कार ने उसको कुचल दिया चालक मौके से भाग गया। राघव श्योपुर का रहने वाला है, इस घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है गोवर्धन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राघव का ननिहाल ग्राम गणेश खेड़ा हाईवे किनारे है। शनिवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने नाना के घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में राघव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
मौसी की शादी गांव आया था
परिजनों ने बताया कि राघव श्योपुर जिले के कराहल का रहने वाला था। उसके पिता का नाम बसंत कुशवाह है। वह गणेशखेड़ा में माता-पिता के साथ अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आया था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही पुलिस
गोवर्धन थाना प्रभारी रविंद्र कुशवाह ने बताया कि जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामला दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।