बहराइच में टेंपो की टक्कर से मासूम बच्ची की हुई दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश : बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, 8 वर्षीय मासूम बच्चे अपने घर के सामने खेल रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार टेंपो ने उसे टक्कर मार दी घायल अवस्था में परिजन बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै.

Advertisement

पूरा मामला बहराइच जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर अचोलिया गांव के रहने वाले सिकंदर अली की 8 वर्षीय भतीजी सनाया अपने घर के सामने खेल रही थी इसी दौरान एक तेज रफ्तार टेंपो ने उसे टक्कर मार दी, हादसे में गंभीर रूप से घायल सनाया को परिजन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए वहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही सनाया में दम तोड़ दिया.घटना की सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है जल्दी चालक को पकड़ा जाएगा.

Advertisements