दुर्ग जिले में तंत्र विद्या और समस्या समाधान का झांसा देकर एक स्टूडेंट से करीब 1.59 लाख रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर एस्ट्रो किन्नर गुरुमाता से जुड़ गया था। जिसके बाद पूजा कराने के नाम पर छात्र से बार-बार पैसे मांगे गए।
छात्र ने विश्वास करके अलग-अलग किश्तों में पैसे दे डाले। कभी वीडियो कॉल पर पूजा, कभी भैरव की पूजा, कभी भंडारा के नाम पर उससे पैसे मांगे गए थे और प्रेम बाधा दूर करने के लिए अतिरिक्त पैसे मांगा गया था।
10 दिन बाद जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो थाने पहुंचा। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, छात्र घरेलू विवाद के समाधान के लिए पूजा करवाना चाहता था।
अब पढ़िए पूरा घटनाक्रम
छात्र ने सुपेला थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह इंदिरा नगर सुपेला में रहता है और पढ़ाई कर रहा है। 8 सितंबर को उसने अपने मोबाइल से इंस्टाग्राम पर ‘Astrologer Kinnar Gurumata’ नाम की आईडी देखी।
इसमें घर से जुड़ी समस्याओं का तंत्र विद्या से निवारण कराने का विज्ञापन दिया गया था। छात्र प्रभावित हुआ और उसने उस आईडी पर संदेश भेजा।
पूजा के नाम पर पहले लिए 2250 रुपए
इसके बाद आरोपी ने छात्र को अपना मोबाइल नंबर दिया और कॉल करने के लिए कहा। फोन पर बातचीत में उसने पूजा कराने की बात कही और खर्च 2250 रुपए बताया। छात्र ने सहमति जताई और आरोपी द्वारा भेजे गए UPI आईडी asing6977@oksbi पर 1300 और 1000 रुपए भेज दिए।
उज्जैन में पूजा और भंडारे के नाम पर भी लिए पैसे
छात्र के मुताबिक, इसके बाद लगातार वीडियो कॉल पर पूजा दिखाकर उसे बार-बार पैसे डलवाए गए। आरोपी ने कहा कि काम में बाधा आ रही है और प्रेत बाधा दूर करने के लिए अतिरिक्त पूजा करनी होगी।
इस तरह 8 से 17 सितंबर के बीच छात्र से कई बार रकम मंगाई गई। कभी उज्जैन में पूजा कराने का हवाला दिया गया, कभी भैरव पूजा व भंडारे का बहाना बनाया गया। यहां तक कि आरोपी ने सोने का चूड़ा भेजने का झांसा देकर गाड़ी का किराया भी छात्र से वसूला।
लाखों रुपए देने के बाद भी नहीं हुआ समाधान
अलग-अलग बहानों के नाम पर आरोपी ने छात्र से बार-बार भुगतान लिया और कुल 1,59,900 रुपए हड़प लिए। लेकिन न तो किसी समस्या का समाधान हुआ और न ही वादे पूरे किए गए।
छात्र ने जब धोखाधड़ी का शक हुआ तो उसने पुलिस से शिकायत की। उसने आरोप लगाया कि “किन्नर गुरूमाता” के नाम से इंस्टाग्राम और मोबाइल नंबरों के जरिए लोगों को झांसा देकर ठगी की जा रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन और बैंक लेन-देन का ब्यौरा निकाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में आम लोगों को सतर्क रहना चाहिए और ऑनलाइन किसी भी तरह की तंत्र विद्या, ज्योतिष या अंधविश्वास आधारित विज्ञापनों में फंसकर पैसे नहीं भेजने चाहिए।