कटनी में बनेगा इंटरनेशनल स्तर का खेल मैदान, 18 करोड़ से होगा वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर

 

Advertisement

कटनी : जिले के फॉरेस्टर ग्राउंड में 18 करोड रुपए की लागत से निर्माण हो रहे अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान का मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अधिकारियों ओर इंजीनियर के साथ फॉरेस्टर प्लेग्राउंड का निरीक्षण करने पहुँचे थे.

इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और ग्राउंड में उन स्थानों पर जहां स्पेस बचा हुआ है सही उपयोग किए जाने इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं, जानकारी देते हुए मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने बताया कि ग्राउंड के लिए शुरुआती दौर में 10 करोड रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी.

इसके बाद 5 करोड रुपए की राशि डिस्टिक मिनिरल फाऊंडेशन से स्वीकृत हुई, कुछ राशि परिसम्पत्ति और विधायक निधि से भी उन्होंने राशि दी.अभी हाल में ही 2 करोड़ की राशि सीएम द्वारा स्वीकृत की गई है. आधुनिक स्तर से इस ग्राउंड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें क्रिकेट ग्राउंड पवेलियन, हॉकी ग्राउंड, बैडमिंटन कोड, टेनिस कोड, बास्केट बॉल, व्हाली-बाल, कबड्डी, कुश्ती, टेबल टेनिस सहित अन्य खेलों की व्यवस्था रहेगी.

इसके साथ ही शेष स्पेस में शूटिंग रेंज भी बनाई जाएगी. विधायक संदीप जायसवाल ने बताया फॉरेस्टर प्लस ग्राउंड के साथ ही बरगवां में एक अलग ग्राउंड निर्माण की तैयारी जिसके तहत उनके द्वारा नगर निगम में प्रस्ताव रखा गया था जिसे स्वीकृति मिल चुकी है इसके लिए ढाई करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है यहां भी ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा.

फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में इंटरनेशनल ग्राउंड की तर्ज पर 20-20 क्रिकेट ग्राउंड और इंटरनेशनल हॉकी ग्राउंड होगा.भले ही यहां राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित ना हो लेकिन कटनी जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना उच्च प्रदर्शन करें जिसके लिए इस ग्राउंड का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने बताया आगामी योजना में ग्राउंड निर्माण में फ्लड लाइट जिसकी करीब 18 करोड रुपए की लागत है ग्राउंड में लगाए जाने की व्यवस्था बनाई जाएगी जिसके लिए वे प्रयासरत है। फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में पार्किंग और वाकिंग के लिए स्पेस छोड़ा गया है.

Advertisements