कटनी। हैदराबाद से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के बाद वापस अपने घर लौट रहीं तीन महिलाओं की कार कुठला थाना क्षेत्र के जबलपुर बायपास में ऑयल टैंकर से टकरा गई। दुर्घटना में कार में सवार तीन महिलाओं सहित चालक को गंभीर चोट आई, जिनको पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार हैदराबाद निवासी प्रवीणा पति रमेश बाबू 44 साल, शारदा पति घंगी रेड्डी 58 साल और नागारानी पति केपी रेड्डी कार से हैदराबाद से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गई थीं। प्रयागराज से गंगा स्नान के बाद वे वापिस कार से घर लौट रहीं थीं।
कार हैदराबाद निवासी मो. आरिफ खान चला रहा था। उनकी कार बुधवार की दोपहर 3 बजे जैसे ही कुठला थाना के जबलपुर बायपास में इंद्रानगर पुल के पास पहुंची। रोड पर काम हो रहा था, इसलिए वाहन एक ही रास्ते से आवाजाही हो रही थी। इसी दौरान कार की भिड़ंत सामने से आ रहे एक ऑयल टैंकर से हो गई।
ड्राइवर कार में फंसा
दुर्घटना में चालक सहित तीनों महिलाओं को गंभीर चोट आईं। घटना की जानकारी लगते ही कुठला थाना पुलिस व यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल महिलाओं को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। चालक आरिफ कार में फंसा था। पुलिस ने जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकालते हुए जिला अस्पताल भेजा।
एक्सीडेंट बाद लगा लंबा जाम
घटना के बाद एकांगी मार्ग होने से वाहनों की कतार लग गई। यातायात पुलिस ने कार को किनारे कराते हुए यातायात सामान्य कराया।