सुल्तानपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध मजदूर की मौत

सुल्तानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में वृद्ध मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 87.7 के पास उस समय हुई, जब मृतक सड़क पार कर रहा था.मृतक की पहचान घिर्राऊ पुत्र वनवारी उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी पूरे बनमानुष का पुरवा, मजरा रामपुर बबुआन के रूप में हुई है.

Advertisement1

 

वह अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ काम से लौट रहे थे.बताया गया कि सभी साथी पहले ही सड़क पार कर चुके थे, जबकि घिर्राऊ पीछे रह गए. जैसे ही वे सड़क पार कर रहे थे, तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी भीषण थी कि घिर्राऊ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव को एम्बुलेंस के माध्यम से टोल प्लाजा भिजवाया.

 

इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया।थाना हलियापुर के प्रभारी निरीक्षक तरुण पटेल ने बताया कि परिजनों के पहुंचने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.उन्होंने कहा कि मामले में शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा अज्ञात वाहन की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement