Vayam Bharat

कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा बुजुर्ग साधू और खुद पर डाल लिया पेट्रोल, मचा हड़कंप

छतरपुर :  जिला पंचायत सभागार में आयोजित कलेक्टर की जनसुनवाई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक साधु ने जनसुनवाई में पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया, पेट्रोल डाल कर आत्महत्या की कोशिश करने वाला साधु बछौन गांव का निवासी बताया गया है.

Advertisement

जिसका नाम रामस्वरूप रूपौलिया है. जानकारी के मुताबिक उसका पारिवारिक जमीनी विवाद चल रहा है.और वह कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट चुका है.लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह बोतल में पेट्रोल लेकर जनसुनवाई में पहुंचा और उसने खुदपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश की.

जैसे ही बुजुर्ग साधु ने अपने ऊपर पेट्रोल डाला तुरंत वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने साधु को पकड़ लिया, और उसके बाद उसे अपने साथ लेकर अंदर चले गए साधु के द्वारा जनसुनवाई में किए गए इस कृत्य की वजह से अफरा -तफरी का माहौल हो गया.

वहीं इस मामले में कलेक्टर पार्थ जायसवाल का कहना है कि सम्बन्धित व्यक्ति की जो भी समस्या होगी उसका विधि अनुसार निराकरण किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछली जनसुनवाई में भी एक मंदिर का पुजारी बजरंगबली की मूर्ति लेकर शंख बजाता हुआ जनसुनवाई में पहुंच गया था.और इस बार इस बुजुर्ग साधु ने जनसुनवाई में पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया है,जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisements