चक्की के पट्टे में फंसी बुजुर्ग महिला की साड़ी, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश : नानपारा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर नानपारा नगर में स्थित एक चक्की पर तेल निकलवाने गई 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला चक्की पर लाही से तेल निकलवाने गई थी इसी दौरान अचानक उसकी साड़ी चक्की के पट्टे में फंस गई जिससे मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

 

पूरा मामला नानपारा थाना क्षेत्र का है जहां पर सलीकाबाद निवासी जमुना देवी पत्नी रंगलाल शाम करीब 4 बजे शिवाला बाग के सामने स्थित चक्की पर लाही से तेल निकलवाने गई थी तेल निकलवाने के दौरान अचानक उनकी साड़ी चक्की के पट्टे में फंस गई और हादसे में जमुना देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

 

ग्रामीणों के द्वारा तत्काल सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह पहुंचे उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है मृतिका के तीन बेटे हैं परिजन पोस्टमार्टम करने से मना कर रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मनाने का प्रयास कर रही है वही बुजुर्ग महिला की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisements
Advertisement