Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में रविवार (27 अप्रैल) को एक निर्माणाधीन पुलिया ध्वस्त हो गया. घटना मोदनगंज प्रखंड के रतन बिगहा गांव के समीप की है. भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के तहत काम हो रहा था. इस घटना में दो मजदूर घायल हो गए. दोनों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया.
सिक्स लेन सड़क पर बनाया जा रहा पुलिया
पूरी घटना मोदनगंज प्रखंड के सादिकपुर और रतन बिगहा के बीच की है. दरअसल औरंगाबाद के आमस से जयनगर तक के लिए बिहार के पहले एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है. रतन बिगहा के पास सिक्स लेन सड़क पर बना रहा एक पुलिया ढह गया. पुलिया की ढलाई का काम चल रहा था. इसी बीच पूरा पुल भरभरा कर गिर गया.
बाल-बाल बची कई मजदूरों की जान
बताया जाता है कि हादसे के वक्त 12 से 14 की संख्या में करीब मजदूर काम कर रहे थे. घटना में दो घायल हो गए. शुरू में लगा था कि कुछ मजदूर मलबे में दबे होंगे लेकिन बाद में पता चला कि अन्य जो भी थे सभी सुरक्षित थे. कहा जाए तो आज बाल-बाल कई मजदूरों की जान बच गई है.
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने सवाल भी उठाया कि इतने महत्वपूर्ण कार्य में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है. कई महीनों से शटरिंग करके छोड़ दिया गया था. शटरिंग के नीचे पानी जमा होने के कारण ढलाई होते ही पूरा पुल भरभरा कर गिर गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मलबे के नीचे किसी मजदूर के दबे होने की संभावना नहीं है. धंसे पुल के मलबे को हटाने का काम जारी है.