सुल्तानपुर जिले के लखनऊ-बलिया मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत


सुल्तानपुर : लखनऊ-बलिया मार्ग पर आयुबपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गोसाईगंज थाने के मधुवन निवासी प्रमोद के रूप में हुई है। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे प्रमोद उघड़पुर स्थित बैंक से पैसे निकालकर आयुबपुर पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे.

Advertisement

 

Ads

 

इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद सरकारी एम्बुलेंस से प्रमोद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर ले जाया गया.वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की.मृतक के बड़े भाई रवि ने बताया कि प्रमोद चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे.

 

उनके घर पर मकान निर्माण का काम चल रहा था। मजदूरों को भुगतान करने के लिए प्रमोद को बैंक भेजा गया था. परिवार में एक बड़ी बहन है.जिसकी शादी हो चुकी है। बेटे की अचानक मौत से मां श्यामा देवी और परिवार के अन्य लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.मधुवन निवासी राज करन का बेटा प्रमोद पिता के साथ खेती किसानी और घरेलू कार्यों में हाथ बटाता था। उसके दो भाई परदेश में प्राइवेट नौकरी करते है। सड़क हादसे में पल भर में बेटे की मौत से पिता का रो रोकर बुरा हाल है.

Advertisements