बरेली : होली पर घर आए युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोस्त को छोड़ने जा रहा था युवक

बरेली : दिल्ली में रहकर काम करने वाले युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे मे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई बाइक पर बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मौत की सूचना मृतक की परिजनों को दी. त्योहार पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया.

Advertisement

 

थाना इज्जतनगर क्षेत्र में विलयधाम के पास सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई ।जानकारी के मुताबिक विशाल पुत्र होरीलाल निवासी गांव सतुईया पट्टी दिल्ली में रहकर काम करता था. होली की छुट्टी पर वो अपने घर आया हुआ था ।वो अपने दोस्त को बाइक से उसके गांव छोड़ने के लिए का रहा था. जैसें ही उसकी बाइक विलयधाम के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे मे विशाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हादसे में मौत की सूचना मिलते ही विशाल के परिवार के कोहराम मच गया.

 

मृतक चार भाईयो और एक बहन मे सबसे छोटा था उसके पिता होरीलाल मजदूरी करते है ।जैसे ही बेटे की मौत की सूचना मां हीराकली को पता चली तो वो बेहोश हो गई ।परिवार मे होली की खुशियां मातम में बदल गई ।हादसे की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया.

Advertisements