जनपद कानपुर : देहात के रसूलाबाद के मक्का निवादा गाँव में किसी अज्ञात युवक के द्वारा वृद्ध आश्रम में बने मंदिर में स्थित राम लक्ष्मण सीता की मूर्ति खंडित की गई. मंदिर के अंदर कुछ टूटने की आवाज सुनकर मंदिर के पुजारी ने बिजली चले जाने से अंधेरे की वजह से टोर्च की रोशनी से युवक को पहचानने की कोशिश की लेकिन युवक पुजारी के द्वारा आवाज देने पर मंदिर से भाग निकला.
सूचना पर रसूलाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी व तिश्ती चौकी प्रभारी, बिरहुन चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे. और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए. रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तिश्ती चौकी अन्तर्गत मक्का निवादा मुर्रा गांव के वृद्ध आश्रम में बने सीताराम मंदिर मे स्थित राम लक्ष्मण और सीता की संगमरमर से बनी मूर्ति अज्ञात युवक के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई.
मंदिर के पुजारी वीरपाल सिंह भदोरिया पुत्र स्वर्गीय प्रकाश नारायण56 वर्षीय ने जानकारी देते हुए बताया छोटे सिंह के पुत्र शिव रामानंद जी ने मंदिर बनवाया है. तथा वह अयोध्या में आश्रम बनाकर रहने लगे हैं. वहीं उनके जाने के बाद मंदिर की सेवा व देख देख मैं कर रहा हूं.
मै अपने कुटिया में सो रहा था तभी एक आदमी रोने की आवाज मंदिर से आई. कुछ समय उपरांत मंदिर से टूटने की आवाज आई. बिजली चली जाने की वजह से अंधेरा फैला हुआ था. आवाज सुनकर पुजारी ने बाहर निकाल कर टॉर्च लगाई तो अज्ञात युवक मंदिर से भागता हुआ नजर आया.
काफी आवाज करने के बाद युवक अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया. वहीं शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्रित हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही रसूलाबाद क्राइम कोतवाल तिश्ती चौकी प्रभारी कृपाल सिंह, बिरहुन चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की.
गांव के ग्रामीण आपस में चर्चा करते नजर आए यहां पर मानना था कि कोई व्यक्ति जो भगवान से गहरी आस्था रखे हुए था.लेकिन मनोकामना पूरी न होने की वजह से मंदिर में पहुंचा होगा और भगवान की मूर्तियों के सामने रो-रो कर गुहार लगता रहा होगा. और आवेश वश में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया होगा. हालांकि ग्रामीणों ने कैमरे के आगे बोलने से मना कर दिया.
वहीं पूरे मामले पर तिश्ती चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया गांव में लॉ इन ऑर्डर कंप्लीट है. शांति व्यवस्था बनी हुई है. मूर्तियों को क्षतिग्रस्त होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई थी. मौके पहुंच कर जाच पड़ताल की जा रही हैं.