Indore News: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अभी भी जारी है. इस बीच इस केस में कुछ अटपटी सी चीज हुई. दरअसल, राजा रघुवंशी के इंदौर स्थित घर पर अचानक से एक शख्स पहुंचा. उसने पुलिस की वर्दी पहनी थी. वो राजा के परिवार से पूछताछ करने लगा. उस पर राजा के परिवार को शक हुआ तो उन्होंने थाने में जाकर इसकी सूचना दी. तब पता चला कि वो शख्स आरपीएफ का हेड कांस्टेबल है, जिसे बर्खास्त कर दिया गया है. आखिर क्यों वो इस तरह राजा के घर पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है.
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया- एक पुलिसकर्मी उनके घर पर पहुंचा और तमाम तरह की बातें करने लगा, जिस पर हमें उस पर शक हुआ. हमनें पूरे मामले की शिकायत राजेंद्र नगर पुलिस को कर दी. राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया- पकड़े गए पुलिसकर्मी का नाम भजनलाल है. वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और आरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ था. लेकिन उसके खिलाफ कई शिकायतें होने के चलते आरपीएफ के अधिकारियों ने उसे बर्खास्त कर दिया था.
आरपीएफ से बर्खास्त होने के कारण वह डिप्रेशन में चल गया. उसके बाद से आरपीएफ के थाना प्रभारी की वर्दी पहन कर वह घूमते रहता है. फिलहाल पूरे मामले में आरपीएफ के अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है. तो वहीं पुलिसकर्मी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है.
‘राजा से दोस्ती थी मेरी’
वहीं, पूछताछ में आरपीएफ से बर्खास्त हुए हेड कांस्टेबल भजनलाल ने बताया- राजा रघुवंशी से मेरी दोस्ती थी. मैं पहले भी कई बार राजा रघुवंशी से मिल चुका था. लेकिन जब राजा रघुवंशी की हत्या हुई तो किन्ही कारणों के चलते मैं सके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए नहीं पहुंच पाया था. आज मैं उज्जैन में दर्शन करने के बाद राजा रघुवंशी के घर पर पहुंचा. मैं तो बस राजा के परिजनों से संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए उनके आया हुआ था.
पुलिस कर रही पूछताछ
राजा रघुवंशी के परिजनों को उस पर शक हुआ, उसी के चलते इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की गईय फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा- हम उससे पूछताछ कर रहे हैं कि आखिर उसने राजा से मिलने के लिए यही तरीका क्यों अपनाया. वो ऐसे भी तो मिलने आ सकता था.