आनंद महिंद्रा का पुश्तैनी घर ढहा, नानकशाही ईंटों से बना मकान सालों से था खाली

पंजाब में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश की वजह से पंजाब की नदियां उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ हालात बने हुए हैं. भारी बारिश और बाढ़ की वजह से पंजाब में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. भारी बारिश का कहर अब पुरानी हवेलियों और किलों पर भी देखने को मिल रहा है.

मंगलवार को लुधियाना में भारी बारिश के कारण देश दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा का पुश्तैनी मकान ढह गया. आनंद महिंद्रा का यह तीन मंजिला मकान लुधियाना के मोहल्ला नौघरा में स्थित है. यह मकान पुरानी पतली ईंटों से बनाया गया है.

आनंद महिंद्रा के पुस्तैनी घर का एक हिस्सा बारिश की वजह से अचानक ढह गया. गनीमत रही कि इमारत का जो हिस्सा टूटकर गिरा है, वहां पर कोई रहता नहीं है. यह इमारत कई सालों से खाली पड़ी हुई थी. लेकिन महिंद्रा कंपनी के अधिकारी कभी-कभार इसकी देखभाल के लिए आते थे. मरम्मत के अभाव में काफी दिनों पहले ही यह इमारत काफी जर्जर हो चुकी थी. इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाने का काम शुरू किया.

नानकशाही (पतली) ईंटों से बना था घर

आनंद महिंद्रा के बड़े भाई ने जब महिंद्रा कंपनी शुरू की, तो उन्हें अपने बढ़ते कारोबार के कारण लुधियाना छोड़ना पड़ा था. इसके बाद वे दिल्ली चले गए. इस वजह से उन्होंने लुधियाना स्थित अपने पुश्तैनी घर को बंद कर दिया. नानकशाही ईंटों से बना यह घर लगभग 400-500 गज के क्षेत्र में फैला हुआ था.

कई सालों से पड़ा है वीरान

शहीद सुखदेव थापर के वंशज अशोक थापर ने बताया कि यह मकान कई सालों से खाली पड़ा था. आनंद महिंद्रा के बुज़ुर्ग इसी मकान में रहते थे. लोगों ने कई बार कंपनी के अधिकारियों से संपर्क कर मकान बेचने के लिए कहा, लेकिन हर बार मना कर दिया गया. इस इमारत के ढहने की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को भी दे दी गई है. अब इस मकान का क्या करना है, यह फैसला कंपनी के लोग ही लेंगे.

जानिए कौन हैं आनंद महिंद्रा?

आनंद महिंद्रा भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल और व्यावसायिक कंपनियों में से एक, महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के अध्यक्ष हैं. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की और अपने दूरदर्शी व्यावसायिक निर्णयों से कंपनी को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया. आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. समाज सेवा में भी उनका बड़ा योगदान है और उन्हें भारत के प्रेरक उद्योगपतियों में गिना जाता है.

Advertisements
Advertisement