रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबनी के छोटे बेटे अनंत अंबानी बुधवार को नवमी के दिन तांत्रिक शक्तिपीठ पीतांबरा माता के दर्शन के लिए दतिया पहुंचे. उन्होंने गर्भगृह के बगल में खड़े होकर विशेष पूजा-अर्चना की. इसके बाद धूमावती माता की आरती में शामिल हुए और महाभारत कालीन वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक किया. उन्होंने पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की.
अनंत अंबानी मुंबई से अपने विमान से शाम करीब पौने 6 बजे ग्वालियर पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग से करीब साढ़े 7 बजे दतिया पहुंचे. वे पश्चिम द्वार से मंदिर में दाखिल हुए और सीधे माता के दर्शन को पहुंचे. यहां गर्भगृह के बगल में मंदिर के मुख्य पुजारी ने उन्हें पूजन करवाया. इसके बाद प्रतिदिन रात 8 बजे होने वाली धूमावती माता की आरती में शामिल हुए. माता के दर्शन के बाद वे मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया से मिले और करीब 30 मिनट तक चर्चा की. इसके बाद पीतांबरा माता की आरती में शामिल हुए.
अंबानी के आने की सूचना मिलते ही पीठ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. दतिया SDOP प्रियंका मिश्रा, कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी भी मंदिर पहुंचे. पुलिस के साथ अंबानी की निजी सुरक्षा एजेंसी के सदस्य भी एक घंटे पहले ही मंदिर पहुंच गए थे. उन्होंने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को देखा. वहीं, पीतांबरा मंदिर परिसर में आमजनों के आवाजाही करीब 1 घंटे तक रोक लगा दी गई.