अनंतनाग: महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ITBP का जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के अन्नतनाग जिले में पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में उनकी सुरक्षा में तैनात ITBP का एक जवान घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि हादसा अनंतनाग जिले के उरनहॉल बिजबेहरा इलाके में हुआ. हालांकिं, महबूबा मुफ्ती पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि महबूबा मुफ्ती अनंतनाग शहर से बिजबेहरा जा रही थीं, तभी उनका एक एस्कॉर्ट वाहन उरनहॉल इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में एक ITBP कर्मी घायल हो गया, जिसे SDH बिजबेहारा ले जाया गया, जहां से उसे जीएमसी अनंतनाग रेफर कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि महबूबा मुफ्ती सुरक्षित हैं और अपने आगे की यात्रा पर के लिए रवाना हो गई हैं.

घटना के बाद कुछ देर के लिए महबूबा मुफ्ती का काफिला घटनास्थल पर रूका रहा. इसके बाद जवान को अस्पताल भेजे जाने के बाद पूर्व सीएम आगे रवाना हुईं. हलांकि, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हो गए कि एस्कॉर्ट वाहन हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच चरने में जुट गई है.

पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कश्मीर में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और एक उम्मीदवार के प्रचारकर्ता को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कहा कि इंजीनियर रशीद के मुख्य प्रचारक शौकत पंडित को चुगल थाने में हिरासत में रखा गया है. यह उन लोगों के इशारे पर किया गया है जो उन्हें प्रचार करने से रोकना चाहते हैं और इस तरह ‘प्रॉक्सी’ उम्मीदवार की मदद करना चाहते हैं. कश्मीर में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

Advertisements
Advertisement