और लड़ो आपस में…दिल्ली चुनाव नतीजों पर उमर अब्दुल्ला का तंज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरूआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत हासिल करती हुई दिख रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी कांटे की टक्कर में है. कांग्रेस महज 1 सीट पर आगे नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार के चुनावों में बुरे प्रदर्शन पर विपक्षी गुटों में मंथन तेज हो गया है. इंडिया गठबंधन के अहम किरदार नेशनल कांफ्रेंस और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली नतीजों पर एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है. एक्स – जो पहले ट्विटर हुआ करता था, वहां एक गिफ साझा कर उमर अब्दुल्ला ने लिखा है कि “और लड़ो आपस में”. इसके जरिये उन्होंने इंडिया गठबंधन के बीच चुनावों में जाहिर होने वाले मतभेद पर कटाक्ष किया है.

Advertisement

उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री हैं. वह पहले भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री साल 2009 से लेकर 2014 के बीच रह चुके हैं. वह मुख्यमंत्री के अलावा जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष भी हैं. नेशनल कांफ्रेंस यानी एनसी के अध्यक्ष अब भी उनके पिता फारूक अब्दुल्ला हैं. उमर 2009 से नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष के पद पर बने हुए हैं. वह पहले पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं. उमर अब्दुल्ला लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. वह 1998 से 2009 के बीच सांसद रहे. श्रीनगर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व उमर अब्दुल्ला किया करते थे. वह देश के के विदेश राज्य मंत्री भी कुछ समय के लिए रहे थे. उमर अब्दुल्ला भारतीय राजनीति में इंडिया गठबंधन को एकजुट करने के भी हिमायती हैं.

अभी तक के चुनावी रूझान

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आम आदमी पार्टी 29 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, उसका मुकाबला कर रही भारतीय जनता पार्टी 41 सीट पर आगे हैं. दिल्ली में कुल विधानसभा सीट 70 हैं. किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 36 सीट चाहिए होंगे. कांग्रेस पार्टी पहले 2 सीटों पर आगे चल रही थी मगर अब उसका सुपड़ा साफ होता नजर आ रहा है.

Advertisements