उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 11 महीने के मासूम की मां के वियोग में इतनी तबीयत खराब हुई कि उसकी मौत ही हो गई. लाचार पिता थाने पहुंचा वहां अपनी बीवी की सारी करतूत पुलिस को बताई. मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक इलाके का है. यहां एक महिला, प्रेमी के लिए अपने 11 माह के मासूम को छोड़कर चली गई. पति उसकी तलाश में अधिकारियों से गुहार लगाता रहा.
इस बीच बिन मां का बच्चा दिन ब दिन बीमार होता गया. मंगलवार को बच्चे की मौत हो गई तो पिता टूट गया. वह खुद को संभाल नहीं पा रहा था. बोला कि अगर बच्चे की मां होती तो शायद बेटा जिंदा होता.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से देहलीगेट थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी एक युवक ई-रिक्शा चालक है. वह पिछले पांच साल से रावणटीला स्थित किराए के मकान में परिवार समेत रह रहा था. आरोप है कि एक माह पहले उसी मकान में दूसरा किराएदार आ गया. उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ गईं. बीते 27 जून को पत्नी घर से पांच हजार रुपए लेकर फरार हो गई. घर पर 11 महीने के बेटे को छोड़ गई. शाम वह घर वापस लौटा तो देखा बेटा घर पर अकेला रो रहा था. परिजनों के काफी तलाश करने के बाद दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका.
पुलिस कर रही महिला की तलाश
आरोपी प्रेमी भी दो बच्चों का पिता है. मां के जाने के बाद 11 माह का बेटे की दिन प्रतिदिन तबियत बिगड़ती चली गई. मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई. यह देख पिता टूट गय. बेटे के शव को दफनाने के बाद वह एसएसपी कार्यालय पहुंचा, जहां से उसे थाने भेज दिया. अब थाना पुलिस उसे साथ लेकर प्रेमी युगल की तलाश में लगी है. पुलिस का कहना है कि एक मोहल्ले से महिला अपने 11 माह के बेटे को छोड़कर प्रेमी संग चली गई है. बेटे की आज मौत हो गई. महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है.