दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में पीवीआर के पास हुए तेज धमाकों को लेकर आम आदमी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मर्डर, रंगदारी, लूट और लगातार बढ़ते क्राइम से जनता पहले से ही डर के साये में है और गुरुवार को एक धमाका भी हो गया. दिल्ली में आराम से और सुरक्षित जीने का सबको अधिकार है. गृहमंत्री अमित शाह जी, कृपया नींद से जागिए और अपनी जिम्मेदारी निभाइए.
11 से 12 बजे के बीच हुआ धमाका
धमाके के संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस पीआरओ, एडिशनल सीपी संजय कुमार त्यागी ने कहा कि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं हैं. पुलिस बल और अन्य अन्य इकाइयां घटनास्थल पर हैं. विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है. अभी तक, कोई संदिग्ध नहीं मिला है. मामूली रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
त्यागी के मुताबिक सुबह 11:47 बजे प्रशांत विहार के बंसीवाला स्वीट के सामने विस्फोट और भीड़ के बारे में कॉल मिली. कॉल मिलने पर स्थानीय पुलिस, एफएसएल टीम, क्राइम टीम, फायर टेंडर और एम्बुलेंस तुरंत पीवीआर रोड, प्रशांत विहार में घटनास्थल पर पहुंची.
पता चला कि एक छोटे से पार्क की दीवार के पास बहुत हल्का विस्फोट हुआ. एक व्यक्ति को मामूली चोट आई. उसे तुरंत बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत छुट्टी दे दी गई. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील
इस बीच, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी.
रोहिणी में पिछले महीने हुआ था ऐसा ही ब्लास्ट
इस धमाके ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को चिंता में इसलिए डाल दिया है. क्योंकि ठीक इसी तर्ज पर एक ब्लास्ट दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक महीने पहले भी हुआ था. 20 अक्टूबर (रविवार) की सुबह रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के पास सुबह भयंकर धमाका हुआ था. प्रशांत विहार की तरह रोहिणी ब्लास्ट के बाद भी मौके से सफेद पाउडर बरामद किया गया था.