Vayam Bharat

‘और पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी…’ कन्हैया कुमार ने देवेंद्र फडणवीस पर कसा तंज

महाराष्ट्र में धर्म पर राजनीतिक घमासान छिड़ा है. अब कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी इस विवाद में कूद गए हैं. कन्हैया ने धर्म के नाम पर गुमराह किए जाने का आरोप लगाया और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को पत्नी को रील बनाने वाली कह दिया है. कन्हैया ने कहा, ऐसा नहीं होगा कि हम लोग धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम साहब की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी. कन्हैया की टिप्पणी पर बीजेपी मुखर हो गई है और इसे मराठी महिला की अस्मिता से जोड़ दिया है. महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के बीच कन्हैया की टिप्पणी पर विवाद बढ़ सकता है. राज्य में 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Advertisement

कन्हैया दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं. वे यहां नागपुर में दक्षिण-पश्चिम सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल गुडाधे के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे. इसी सीट से बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस उम्मीदवार हैं. चुनावी सभा में कन्हैया ने फडणवीस का सीधे तौर पर नाम लिए बिना उनकी पत्नी अमृता फडणवीस पर निशाना साधा.

‘नेताओं के बच्चे धर्म बचाने की लड़ाई में शामिल होंगे?’

कन्हैया कुमार ने कहा, अगर यह धर्म युद्ध है तो जो भी नेता धर्म बचाने का भाषण देता है उससे पूछिए. क्या नेता के बेटे-बेटियां भी धर्म बचाने की लड़ाई में शामिल होंगे? यह कैसे संभव है कि जनता धर्म बचाए और नेता के बच्चे विदेश में पढ़ाई करें? जनता धर्म बचाने के लिए कैसे जिम्मेदार हो सकती है, जबकि डिप्टी सीएम साहब की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाती हैं? अमृता फडणवीस एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका और बैंकर हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

जय शाह को लेकर क्या बोले कन्हैया

कन्हैया ने गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर भी निशाना साधा और कहा, उनका बेटा बीसीसीआई में आईपीएल के लिए टीम बना रहा है और हमको कहते हैं कि ड्रीम 11 पर टीम बनाइए. क्रिकेटर बनाने का सपना दिखाकर जुआरी बनाना शुरू कर दिया है. हम भावुक लोग हैं, इसलिए देश के अंदर बहुत आसानी से भावनाओं को भड़का कर और गलत इस्तेमाल करके हमसे हमारा हक और अधिकार छीना जाता है.जय शाह वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष हैं.

बीजेपी ने इसे प्रत्येक मराठी महिला का अपमान बताया

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कन्हैया की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है और इसे हर मराठी महिला का अपमान बताया है. पूनावाला ने कन्हैया को संसद हमले के दोषी और आतंकवादी अफजल गुरु का समर्थक भी बताया. दरअसल, 2016 में अफजल गुरु की डेथ एनिवर्सिरी पर जेएनयू में एक विवादित कार्यक्रम सामने आया था. इस मामले में कन्हैया को कथित देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा था?

कन्हैया की यह टिप्पणी उस समय आई, जब फडणवीस ने हाल में लोकसभा चुनावों में महायुति के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए वोट जिहाद को जिम्मेदार ठहराया था. फडणवीस ने कहा था कि वोट जिहाद के कारण महा विकास अघाड़ी को कम से कम 14 सीटों पर सफलता इसलिए मिली है, क्योंकि मुस्लिम वोट एकजुट हो गए. जिसके कारण महायुति को इन सीटों पर चुनावी हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisements