आंध्र प्रदेश: ग्रेनाइट खदान में चट्टान गिरने से ओडिशा के 6 मजदूरों की मौत, 8 अन्य घायल

अमरावती: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में रविवार को एक खदान में ग्रेनाइट की बड़ी चट्टान गिरने से छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए. यह हादसा रविवार सुबह लगभग 10:30 बजे जिले के बल्लीकुरवा के पास सत्यकृष्ण ग्रेनाइट खदान में हुआ, जब 16 मजदूर खदान के अंदर खनन कार्य में लगे हुए थे. इसके बाद खनन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के साथ घटनास्थल पर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि ग्रेनाइट खदान का किनारा ढहने से छह लोगों की मौत हो गई. सभी पीड़ित ओडिशा के रहने वाले हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. अब तक 4 शव बरामद किए जा चुके हैं. गंभीर रूप से घायल 8 मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए नरसारावपेट अस्पताल भेजा गया है. डॉक्टरों ने बताया कि इनमें से कई की हालत गंभीर है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि पानी के रिसाव के कारण चट्टान धंस गई. फोरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोई विस्फोट या भूकंपीय गतिविधि नहीं हुई.

अधिकारियों का मानना है कि खदान प्रबंधन ने कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए थे. बापटला के जिला कलेक्टर और एसपी ने खदान दुर्घटना के बारे में स्थानीय अधिकारियों से बात की. उन्हें राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

सीएम चंद्रबाबू ने घटना पर दुख जताया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने खदान दुर्घटना में मजदूरों की मौत पर गहरा दुख जताया. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने अधिकारियों से हादसे के बारे में बात की और पूरी जानकारी ली. उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने और घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि ग्रेनाइट खदान में कई मजदूरों की दुखद मौत से वह बेहद व्यथित हैं. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि इस दुर्घटना में दिहाड़ी मजदूरों की मौत हो गई. उन्होंने अधिकारियों को घायलों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. लोकेश ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की.

Advertisements