आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी ज़िले के द्वारापुड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कार में खेलते समय दरवाज़ा बंद हो जाने के कारण चार मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. यह घटना गांव के महिला मंडल कार्यालय के पास उस समय घटी जब बच्चे वहां खड़ी एक लावारिस कार में बैठकर खेल रहे थे.
जानकारी के अनुसार, मृत बच्चों की उम्र 6 से 8 साल के बीच थी. वह किसी पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने आए थे.इस दौरान बच्चे खेल रहे थे और खेल-खेल में बच्चे कार में जा बैठे. गलती से अंदर से दरवाज़ा लॉक हो गया. बाहर किसी को इसका अंदाज़ा नहीं हुआ, जब तक बहुत देर हो चुकी थी.
शादी समारोह में आए थे बच्चे
एमएसएमई मंत्री कोण्डापल्ली श्रीनिवास ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार के ये बच्चे पास में खेल रहे थे. तभी वे एक लावारिस कार में घुस गए और अंदर से लॉक हो गए. काफी देर बाद परिवार वालों को पता चला, लेकिन तब तक चारों बच्चों- एक लड़का और तीन लड़कियों की मौत हो चुकी थी.
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है और शादी का जश्न मातम में बदल गया.