Vayam Bharat

पार्सल में सामान की जगह भेजे गए शव की हुई पहचान, फिरौती और हत्या की आशंका

आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में जिस पार्सल में सामान की जगह लाश मिली थी अब उसकी पहचान हो गई है. पुलिस ने मृतक की पहचान गंडीनगर (कल्ला मंडल) के रहने वाले बी. परलैया (45) के रूप में की है. परलैया रोज शराब पीने की आदत के कारण अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे और बीते 15 सालों से मंदिरों और सड़कों पर रहकर जीवन बिता रहे थे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक येंदगंडी गांव में एक महिला के घर पर पार्सल आया था जिसे खोलने पर उसमें लाश मिली थी. यह बॉक्स 19 दिसंबर को मुदुनुरी रंगराजू के घर पहुंचा था, जिसमें एक करोड़ रुपये से अधिक की फिरौती मांगने वाला पत्र भी मिला था.

पुलिस के अनुसार, परलैया 17 दिसंबर को श्रीधर वर्मा के खेत में मलबा और झाड़ियां साफ करने का काम कर रहे थे. आखिरी बार उन्हें वर्मा के साथ बाइक पर देखा गया था. वर्मा तब से लापता था और रंगराजू के घर जो पार्सल पहुंचा था उसमें उसका शव पाया गया था.

पुलिस ने उस महिला की पहचान लक्ष्मी के रूप में की है जिसने शव को ऑटो ड्राइवर के जरिए रंगराजू के घर भेजा था. हालांकि, रंगराजू का परिवार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. पुलिस ने शव की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का आदेश दिया है और मामले की जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि यह मामला फिरौती और हत्या से जुड़ा हो सकता है.

Advertisements