गैंगरेप, ब्लैकमेल और आत्महत्या की कोशिश! पिता ने बचाई बेटी की जान, पुलिस के हत्थे चढ़े बॉयफ्रेंड समेत 4 आरोपी

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक कानून की छात्रा के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया. इन चार आरोपियों में पीड़िता का प्रेमी भी शामिल था. घटना इस साल अगस्त में हुई थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया. घटना से आहत होकर पीड़िता ने 18 नवंबर को आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन उसके पिता ने समय रहते उसे बचा लिया. इसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती परिवार को बताई और मामला दर्ज कराया गया.

Advertisement

विशाखापट्टनम के पुलिस आयुक्त शंका ब्रता बागची ने आरोपियों की पहचान पीड़िता के प्रेमी वामसी और उसके तीन दोस्तों के रूप में की है. वामसी और पीड़िता पिछले एक साल से रिश्ते में थे. 13 अगस्त 2024 को वामसी ने छात्रा को कृष्णा नगर स्थित अपने दोस्त के कमरे में ले जाकर यौन शोषण किया. इस दौरान एक आरोपी ने उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की.

वीडियो लीक करने की धमकी देकर किया गैंगरेप

आरोपियों ने पीड़िता को वीडियो लीक करने की धमकी दी और उसके बाद गैंगरेप किया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और आईटी एक्ट 2000-2008 की धारा 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वाईएसआरसीपी ने टीडीपी सरकार पर साधा निशाना

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को लेकर टीडीपी सरकार की तीखी आलोचना की. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कानून की छात्रा से गैंगरेप, वीडियो बनाकर धमकाया गया, पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की. आखिर कब तक लड़कियों और बच्चों को इस गठबंधन सरकार की नाकामी का शिकार होना पड़ेगा?”

Advertisements