Vayam Bharat

आंध्रप्रदेश: TDP प्रत्याशी के पास 5785 करोड़ की संपत्ति, चुनाव में बन सकते हैं सबसे अमीर उम्मीदवार

आंध्र प्रदेश के गुंटूर से तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के कैंडिडेट चंद्रशेखर ने चुनावी हलफनामे में 5 हजार 785 करोड़ की संपत्ति बताई है. चंद्रशेखर, एक डॉक्टर, आंत्रप्रेन्योर और राजनेता हैं. चंद्रशेखर इस चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी हो सकते हैं.

Advertisement

चंद्रशेखर के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी खुद की संपत्ति 2448.72 करोड़, पत्नी श्रीरत्ना कोनेरू की प्रॉपर्टी 2343.78 करोड़ और बच्चों की संपत्ति करीब 1 हजार करोड़ रुपए है. चंद्रशेखर के परिवार पर अमेरिका के जेपी मॉर्गन चेस बैंक की 1,138 करोड़ रुपए की देनदारी है.

इससे पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने लोकसभा चुनाव के पहले फेज (19 अप्रैल) में छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को सबसे अमीर प्रत्याशी बताया था. नकुलनाथ के पास 717 करोड़ के आसपास की संपत्ति बताई गई थी.

चंद्रशेखर जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी सिनाई हॉस्पिटल में फिजीशियन टीचर हैं. उन्होंने 1999 में विजयवाड़ा की NTR यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस से MBBS किया. 2005 में पेंसिलवेनिया के डेनविल स्थित जीसिंगर मेडिकल सेंटर से MD किया.

चंद्रशेखर आंध्र प्रदेश के बरीपालेम गांव के हैं। वे पढ़ने में काफी तेज थे. MBBS एन्ट्रेंस टेस्ट EAMCET में उनकी 27वीं रैंक थी, जिसमें 60 हजार बच्चे शामिल हुए थे. EAMCET भारत के कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है.

चंद्रशेखर 2010 से TDP की NRI विंग में काम कर रहे थे. इसमें वे पार्टी वेलफेयर के कामों से जुड़े हुए थे. 2014 में वे नरसरावपेट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने राजनीतिक कारणों के चलते आर संबाशिव राव को टिकट दे दिया था.

चंद्रशेखर के US-बेस्ड कई फर्मों में इन्वेस्टमेंट और शेयर्स हैं. वे महंगी कारों का भी शौक रखते हैं. उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट, मर्सडीज बेंज और टेस्ला हैं. इस बार उनका मुकाबला YSR कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के वेंकट रोसैया के साथ है.

Advertisements