आंध्र प्रदेश के अल्लुरी में रविवार को ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाए. यहां एक शख्स एटीएम के अंदर पैसे निकालने के लिए घुसा. जैसे ही उसने एटीएम कार्ड मशीन में डाला उसे अजीबो-गरीब सी आवाज आई. शख्स ने इस पर इतना गौर नहीं किया. फिर उसने अपनी पिन कोट एंटर किया. वो अजीब आवाज एक बार फिर आई. शख्स को लगा जैसे यहां कुछ तो गड़बड़ जरूर है. फिर जैसे ही शख्स पीछे मुड़ा उसकी चीख निकल गई.
फन फैलाए कोबरा सांप उसके सामने था. वो उसे काटने ही वाला था कि शख्स किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आया. उसकी चीख सुन आस-पास के लोग भी वहां आ पहुंचे. तुरंत पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया. तब तक लोगों ने एटीएम का दरवाजा बंद करके रखा, ताकि सांप बाहर न निकल पाए. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में जाकर छोड़ दिया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
‘मौत दिख रही थी सामने’
लेकिन इस घटना के बाद से लोग अब इस एटीम में जाने से भी कतरा रहे हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आखिर कोबरा यहां आया कैसे? कहीं ये किसी की शरारत तो नहीं? उधर, शख्स ने बताया कि उसके साथ क्या-क्या हुआ. शख्स बोला- मैं जैसे ही एटीएम में घुसा मुझे पहले से ही कुछ आवाज तो आ रही थी. लेकिन मैंने सोचा कि शायद ये AC की आवाज है. बाद में आवाज बहुत तेज आने लगी. जैसे ही मैं पीछे मुड़ा तो मेरी हालत खराब हो गई. वो कोबरा मुझे डसने ही वाला था. मैंने किसी तरह उससे अपनी जान बचाई. मुझे को उस वक्त मौत सामने दिखाई दे रही थी.
सांप किसी को डस लेता तो…
सांप पकड़ने वाले वासु ने बताया- मुझे फोन करके यहां बुलाया गया. मैंने कोबरा को पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया है. लेकिन वो कोबरा बहुत की जहरीला था. अगर वो किसी को डस लेता तो उस शख्स की मौत पक्की थी. गर्मी के कारण कोबरा यहां एटीएम में घुस गया होगा. क्योंकि यहां एसी चलता रहता है. बाकी ये किसी की शरारत भी हो सकती है. पुलिस ने कहा- हम इस बात का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कोबरा यहां कैसे आया.