जिनके पति नहीं हैं, उन महिलाओं की बेरहमी से हत्या हो रही है… आंध्र प्रदेश के पलनाडु में जब सेम पैटर्न से फिर से एक महिला की हत्या हुई तो हड़कंप मच गया. करलापाडु की रहने वाली एक महिला का शव उसके घर में खून से लथपथ मिला. मतृका की पहचान मुसयम पोलम्मा के नाम से हुई है, उसकी उम्र पचास साल बताई जा रही है.
मृतका कभी-कभी गुंटूर में अपनी बेटी से मिलने जाती थी. हालांकि, पोलम्मा पिछले महीने की 31 तारीख को पेडागरलापाडु आई थीं. वह हर महीने अपनी विधवा पेंशन लेने के लिए गांव आती थी. इसी तरह, इस महीने वह पहली तारीख को आई और अपनी पेंशन ले गई.
इसके बाद उसने स्थानीय लोगों से कहा कि वह अपनी बेटी से मिलने आई है. उसके रिश्तेदार और बेटा उसी गांव में रहते हैं. हालांकि, दूसरी सुबह उसके घर का दरवाजा बंद था. जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो स्थानीय लोगों को शक हुआ. कॉल करने के बाद भी उसने फोन भी नहीं उठाया. जब स्थानीय लोग घर गए, तो उन्होंने पोलम्मा को खून से लथपथ पाया. इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी.
गांव में डर का माहौल
पोलेम्मा के रिश्तेदारों से पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस को मौके से ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे पता चले कि महिला की हत्या हुई है. हालांकि पुलिस ने महिला के कॉल डेटा के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है की मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. हाल ही में, पालनाडु जिले में अविवाहित महिलाओं की हत्या की घटनाओं ने खलबली मचा दी थी. अब एक बार फिर इस तरह की घटना ने लोगों में डर का माहौल है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण कोई सबूत नहीं मिला है. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने भी मामले की जानकारी ली. घर में पैसे गायब होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हत्या का मकसद क्या हो सकता है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.