Left Banner
Right Banner

ट्रॉले की टक्कर से स्कूटी सवार एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. दीक्षा सिरोही की दर्दनाक मौत, घर लौटते समय हुआ हादसा

करौली: जिला अस्पताल की एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. दीक्षा सिरोही की गुरुवार शाम ट्रॉला की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब वह मदन मोहन जी मंदिर में दर्शन करने के बाद स्कूटी से अपने निवास की ओर लौट रही थीं.

प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. रामकेश मीणा ने बताया कि घटना ट्रक यूनियन चौराहे के पास हुई, जहां एक ट्रॉला ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि डॉ. सिरोही का सिर सड़क से टकरा गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

सूचना मिलने पर पुलिस और चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवाया गया.

डॉ. मीणा ने बताया कि डॉ. दीक्षा सिरोही मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत थीं और लगभग 2–3 महीने पहले ही करौली में जॉइनिंग की थी. उनका स्थायी निवास जयपुर में है, जहां उनके परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है.

Advertisements
Advertisement