Left Banner
Right Banner

पटवारियों पर हमलों के खिलाफ फूटा आक्रोश, मऊगंज में “गिरफ्तारी नहीं तो काम नहीं” की हुंकार

मऊगंज : जिले में पटवारियों पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में मंगलवार को राजस्व अमले ने एकजुट होकर बड़ा कदम उठाया.पटवारी संघ अध्यक्ष संजय धर द्विवेदी के नेतृत्व में 50 से अधिक पटवारी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर संजय कुमार जैन तथा पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को ज्ञापन सौंपा.

 

पटवारियों ने कहा कि सीमांकन जैसे विवादित कार्यों के दौरान पुलिस बल की मौजूदगी न होने के कारण उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ता है.हाल ही में तहसील नईगढ़ी के पटवारी अमित पांडे, बेला कमोद हल्के के बाबूलाल साकेत और छत्रगढ़ कला के कन्हैयालाल वर्मा पर हुए हमलों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इन मामलों में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

 

पटवारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो जिले भर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिससे राजस्व संबंधी कार्य पूरी तरह ठप हो जाएंगे.

 

इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर “गिरफ्तारी नहीं तो काम नहीं” और “पटवारी एकता जिंदाबाद” जैसे नारों से गूंज उठा.हालात की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर और एसपी ने पटवारियों को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.फिलहाल पटवारियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए मामले की तत्परता से सुनवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement