मां की डांट से नाराज बच्चा पहुंचा थाने:बोला- दो लोगों ने किया अपहरण; जांच में सामने आई सच्चाई

बुरहानपुर में एक नाबालिग ने घर वालों की डांट से बचने के लिए थाना पहुंचकर खुद के अपहरण की झूठी कहानी बताई। मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सच्चाई का पता लगा लिया।

Advertisement

23 मई को लालबाग थाने में एक नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसका अपहरण किया था। पुलिस ने जब बच्चे के परिजनों से पूछताछ की तो उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं थी।

दोस्त के साथ क्रिकेट खेलने की झूठी कहानी बताई पुलिस ने जब घटनास्थल की जांच की तो कई विसंगतियां सामने आईं। न तो किसी ने अपहरण को देखा और न ही बच्चे को भागते हुए देखा। बच्चे ने जो दोस्त के साथ क्रिकेट खेलने की बात कही, वो भी झूठी निकली।

मां की डांट से नाराज होकर घर से निकला था बच्चा सीसीटीवी फुटेज की जांच में सच्चाई सामने आया की बच्चा मां की डांट से नाराज होकर घर से निकला था। वो ऑटो से सिंधी बस्ती चौराहा पहुंचा और फिर पैदल रेलवे स्टेशन गया। वहां करीब दो घंटे रुका, लेकिन कोई ट्रेन नहीं मिली।

घर वालों की डांट से बचने के लिए ऐसा किया घर जाने में घबराहट होने के कारण वो थाना लालबाग के पास स्थित मंदिर के पास खड़ा हो गया। पुलिस जवान को देखकर उसने घर वालों की डांट से बचने के लिए अपहरण की झूठी कहानी गढ़ ली। एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में की गई जांच में सच्चाई सामने आई।

Advertisements