मध्य प्रदेश के सागर के सानौधा में शनिवार को दो पक्षों में विवाद के बाद भीड़ ने दुकान में आग लगा दी. उपद्रव की सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाइश देकर मामला शांत कराने की कोशिश की. बावजूद इसके लोग शांत नहीं हुए. जिसके बाद हालात बिगड़ते देख आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा. तब जाकर मामला शांत हुआ. मामले में जानकारी देते हुए विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि गांव की एक युवती को वर्ग विशेष का एक युवक अपने साथ ले गया. जिसको लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद एक वर्ग के लोगों ने दुकान में आग लगा दी और तोड़फोड़ कर दी. जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी.
मौके पर मौजूद हैं कई बड़े अधिकारी
घटनास्थल पर एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं. गांव में भारी पुलिस बल तैनात है. फिलहाल अभी शांति है और स्थिति कंट्रोल में है. कलेक्टर ने बताया कि एक युवती को एक विशेष समुदाय का युवक भगा ले गया. जिसको लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. फिलहाल मौके पर अभी शांति है और चीजें कंट्रोल में हैं.
वहीं, पुलिस ने बताया कि दो पक्षों में विवाद के बाद भीड़ उग्र हो गई. जिसके बाद भीड़ ने एक दुकान में आग लगा दी. जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई थी. फिलहाल अभी शांति है.