मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कलेक्टर कार्यालय परिसर में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अपनी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. घटना के पीछे जमीन विवाद से जुड़ी शिकायत की सुनवाई नहीं होना बताया जा रहा है.
दरअसल, एक युवा किसान अपने जमीन विवाद से जुड़ी समस्या को लेकर जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर आया था. उसने पहले कई बार अपनी समस्या उठाई थी, लेकिन समाधान न होने से वह निराश हो गया. इसके बाद गुस्से में उसने अपनी गाड़ी में आग लगा दी.
कलेक्टर कार्यालय में मचा हड़कंप
आग लगने की घटना कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट पर हुई. गाड़ी में आग लगते ही परिसर में अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागते नजर आए और कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों व जनसुनवाई में आए लोगों में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि युवा किसान अपनी जमीन की जो समस्या लेकर आया था, कोर्ट में चल रहा था. वह इस समस्या से परेशान था. कलेक्टर ने ये भी कहा कि सुरक्षा में हुई चूक को भी ध्यान में रखा जाएगा.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने कलेक्टर कार्यालय की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह सवाल उठ रहा है कि कैसे एक व्यक्ति ने परिसर में गाड़ी को आग लगाने जैसा कदम कैसे उठाया. हालांकि, प्रशासन ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को कड़ा करने की बात कही है.