Vayam Bharat

कांकेर में भारी बारिश से बांध का पानी घरों में घुसा, पानी निकासी के लिए पूल की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कांकेर। कांकेर में दो दिन से हो रही भारी बारिश लोगों के आफत बन गई है, भारी बारिश से बांध का पानी लोगों के घरों में घुस आया है, पूल नही होने से कई एकड़ खेत जलमग्न हो गया है. पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से पूल की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बाईपास मार्ग में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. पूरा मामला कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

Advertisement

कांकेर शहर से महज 3 किलो मीटर दूर ग्राम मनकेशरी में स्थित बांध का लगातार हो रही तेज बारिश से जलस्तर बढ़ गया और पर्याप्त निकासी नही होने से मनकेशरी के ग्रामीणों के घरों में घुस गया. वही कई एकड़ खेतों में लगे फसल पूरी तरह डूब चुका है. मनकेशरी से गुजरने वाली बाईपास मार्ग निर्माण के समय निकासी के लिए पूल का निर्माण नहीं किया गया. ग्रामीणों द्वारा लगातार पूल की मांग की जा रही थी लेकिन बाईपास निर्माण के 5 साल बाद भी पूल नही बनाने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

बाईपास मार्ग में किया चक्काजाम, तत्काल निकासी की व्यवस्था के आश्वासन पर हटे 

आक्रोशित ग्रामीणों ने आज चक्काजाम कर मार्ग में बैठ गए, करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन से वाहनों की लंबी कतार लग. जाम की सूचना मिलते है. प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. तहसीलदार ने मौके पर चैन माउंटेन मंगा कर निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही. जिसके बाद ग्रामीणों ने मार्ग बहाल किया साथ ही बांध के पानी से प्रभावित ग्रामीणों के घर का निरीक्षण कर मुआवजे देने का आश्वासन दिया.

सभी नदी नाले उफान पर, कई मार्ग जलमग्न

बता दे की दो दिन की भारी बारिश से जिले के सभी नदी नाले उफान पर है, शहर के अलावा अंदरूनी इलाकों के कई मार्गों में पूल के ऊपर से पानी चलने के कारण आवागमन बाधित है.

Advertisements