Left Banner
Right Banner

गुस्साई पत्नी ने उठाया पत्थर, पति का तोड़ दिया पैर – घरेलू विवाद ने लिया हिंसक मोड़ 

सीधी : घरेलू विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया, जब महुआ गांव में शुक्रवार दोपहर एक महिला ने अपने पति पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार, महुआ गांव निवासी धनसिल साहू और उसकी पत्नी रीता साहू के बीच दोपहर करीब 2:00 बजे घरेलू काम को लेकर बहस हो गई. पति ने रीता को घर के काम करने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया. इस पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में रीता ने पास पड़ा पत्थर उठाकर धनसिल के पैर पर मार दिया। तेज चोट लगने से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया.

 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने धनसिल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और धनसिल का बयान दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी पत्नी रीता साहू के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

गांव के लोगों का कहना है कि दंपती के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement