कांकेर: प्रयास आवासीय विद्यालय में शिक्षक की कमी से नाराज छात्र छात्राओं ने बाईपास मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। शिक्षा सत्र शुरू हुए दो माह बीतने के बाद भी शिक्षक की कमी दूर नहीं होने से नाराज छात्रों ने करीब एक घंटे तक एनएच 30 को जाम रखा। इस दौरान दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।अपना भविष्य संवारने शिक्षक की मांग कर रहे बच्चो ने समझदारी भी परिचय दिया और चक्काजाम के दौरान फंसी एंबुलेंस और यात्री बस को रास्ता भी दिया।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
छात्राओं ने बताया कि शिक्षा सत्र के शुरू होने के दो माह बाद भी उन्हें विषयवार शिक्षक नहीं मिले है।जबकि कई बार उन्होंने शिक्षक की मांग को लेकर आवेदन दिया है। ऐसे में उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
फिर जब शिक्षको की न्युक्ति की जाएगी तो पूरा कोर्स जल्दी जल्दी में पढ़ाया जाएगा और विषय को समझने में दिक्कतें आएंगी। छात्राओं ने कहा कि ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों को अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए और भी कई परीक्षा की तैयारी करनी होती है।ऐसे में शिक्षक ही नही रहेंगे तो उनका भविष्य अधर में पड़ जाएगा।
वही पूरे मामले में सहायक आयुक्त एल आर कुर्रे का कहना है कि शिक्षक की न्युक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है,शिक्षको को सोमवार को ज्वाइन करना था, लेकिन बच्चो ने उसके पहले ही आंदोलन शुरू कर दिया है,जल्द ही शिक्षक ज्वाइन कर लेंगे। हालाकि अब तक शिक्षक ज्वाइन करने नही पहुंचे थे।