एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) का पूरा फोकस अब अपनी कंपनियों पर कर्जों के निपटारे के साथ ही कारोबार विस्तार पर भी है. इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए उन्होंने भूटान (Bhutan) में एक बड़ी डील साइन की है और बीते कारोबारी दिन सोमवार को इसका ऐलान भी कर दिया है. उनकी कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने बताया कि उसने भूटान सरकार की कंपनी ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत वहां का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट निर्माण बनाया जाएगा.
भूटान में सबसे बड़ा सोलर प्लांट लगाएगी कंपनी
Anil Ambani के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप ने इस बिजनेस डील के साथ भूटान में एंट्री की तैयारी कर ली है. इस सौदे के तहत भूटान में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश का का सबसे बड़ा 500 मेगावाट का Solar Plant स्थापित किया जाएगा. दोनों कंपनियां 50:50 जॉइंट वेंचर के जरिए इस सोलर प्रोजेक्ट को पूरा करेंगी. RIL Power की ओर से जानकारी शेयर करते हुए बताया गया कि उसने इस प्रोजेक्ट के लिए भूटान सरकार की इन्वेस्टमेंट यूनिट ड्रक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (DHI) के स्वामित्व वाली ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (GDL) के साथ लॉन्गटर्म बिजली खरीद समझौते (PPA) के लिए एक टर्म शीट साइन की है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अनिल अंबानी करेंगे 2000 करोड़ खर्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस पावर ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए बताया है कि इस प्रोजेक्ट में बिल्ड-ओन-ऑपरेट मॉडल के तहत कंपनी 2,000 करोड़ रुपये तक का खर्च करेगी, जो कि भूटान के Solar Energy सेक्टर में कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) होगा.
इससे पहले बीते साल अक्टूबर महीने में इस Bhutan Plan को लेकर खबर आई थी कि इसे पूरा करने के लिए अनिल अंबानी ने एक नई कंपनी बनाई है, जिसका नाम रिलायंस एंटरप्राइजेज है. ये उनकी शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टेड रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infra) और रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power) द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तित होगी. कंपनी के मुताबिक, भूटान में यह सोलर इन्वेस्टमेंट यह भारत और भूटान के बीच आर्थिक सहयोग को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
फोकस में Anil Ambani के शेयर
अनिल अंबानी की कंपनी की ओर से भूटान में प्रोजेक्ट को लेकर किए गए इस ऐलान का असर उनकी कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल सकता है. जैसा कि बताया इस प्रोजेक्स के लिए बनी नई कंपनी रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा द्वारा प्रवर्तित है, तो इन दोनों ही कंपनियों के शेयर फोकस में हैं. इन स्टॉक्स के ताजा हाल पर नजर डालें, तो Reliance Power Share मंगलवार को ग्रीन जोन में कारोबार करते हुए 46.38 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. तो वहीं Reliance Infra Share 284 रुपये पर कारोबार करता नजर आ रहा था.