क्रिस गेल के आरोपों से घिरे अनिल कुंबले, विराट कोहली संग विवाद को बताया कोच पद छोड़ने की वजह

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और महान स्पिनर अनिल कुंबले एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गेल ने दावा किया कि कुंबले को 2017 में कोच का पद विराट कोहली से विवाद के चलते छोड़ना पड़ा था और यही वजह उनके कार्यकाल के अचानक खत्म होने की रही।

Advertisement1

अनिल कुंबले 2016 में भारतीय टीम के हेड कोच बने थे। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने अचानक पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था। उस समय खबरें आई थीं कि कप्तान विराट कोहली और कुंबले के बीच मतभेद काफी बढ़ गए थे। अब क्रिस गेल के बयानों ने उस विवाद को फिर से ताजा कर दिया है।

गेल ने कहा कि कुंबले का रवैया बेहद सख्त था और वह खिलाड़ियों पर दबाव बनाते थे। उनके मुताबिक, ड्रेसिंग रूम का माहौल खिलाड़ियों के लिए सहज नहीं था। गेल ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब किंग्स (PBKS) के कोच रहते हुए भी कुंबले का खिलाड़ियों से टकराव हुआ था, जिससे टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ।

क्रिस गेल के मुताबिक, विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेद सिर्फ रणनीति तक सीमित नहीं थे, बल्कि दोनों के बीच व्यक्तिगत टकराव भी सामने आए थे। उनका कहना है कि यह विवाद इतना गहरा था कि कुंबले को पद छोड़ना पड़ा।

हालांकि, कुंबले की ओर से इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन क्रिकेट जगत में गेल के इन आरोपों ने हलचल मचा दी है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि कुंबले का कोचिंग स्टाइल अनुशासन पर आधारित था, जो हर खिलाड़ी को रास नहीं आया। वहीं, कोहली हमेशा से आक्रामक और खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आज़ादी देने वाले कप्तान रहे हैं।

यह पहला मौका नहीं है जब कुंबले-कोहली विवाद पर चर्चा हुई हो, लेकिन क्रिस गेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी का खुलकर बयान देना इस मुद्दे को और गंभीर बना रहा है। देखना होगा कि इस पर कुंबले या बीसीसीआई की ओर से आगे कोई सफाई दी जाती है या नहीं।

Advertisements
Advertisement