हरदोई: जिले की पाली थाना पुलिस ने अव्यवस्थित रूप से पशुओं को लाद कर ले जा रहे दो पिकअप को पकड़ा, जिनसे 35 पशु बरामद हुए. पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया. सभी के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया.
एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जिले में अवैध पशु तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पाली थाने की पुलिस टीम ने अव्यवस्थित ढंग एवं मानक के विपरीत पशुओं को लादकर ले जा रहे दो पिकअप वाहनों को पकडा. फिरोज पुत्र मोहम्मद बख्श निवासी मोहल्ला चमकनी गाड़ीपुरा थाना रामचंद्र मिशन जनपद शाहजहांपुर, तौसीब पुत्र मुबीन निवासी मोहल्ला महमंद थाना शाहाबाद जनपद हरदोई, समीर पुत्र इशाक निवासी सहजना थाना गुन्नौर जनपद संभल, साजेब उर्फ शावेश पुत्र अबरार निवासी ग्राम सहजना थाना गुन्नौर जनपद संभल को गिरफ्तार किया.
साथ ही एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया. पुलिस ने पिकअप वाहन में लदे पशुओं को उतरवाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा. थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में सभी के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और अन्य आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक विक्रांत कुमार, प्रणवीर सिंह, राम अवतार, कांस्टेबल आजाद शामिल रहे.