मध्य प्रदेश के उचेहरा में पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने उचेहरा थाना क्षेत्र से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 40 मवेशी, 2 मिनी ट्रक और 4 बाइक बरामद की गई है. मवेशियों की कीमत 62 लाख रुपए है.
मामला 25 अगस्त का है. पिपरिया गांव के रहनेवाले सुशील कुमार ने दो भैंसों को घर के बाहर वाले कमरे बांधा था. अगली सुबह भैंसें नहीं मिली. उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पोंड़ी-गरादा गांव में दबिश दी. वहां से रामानुज को हिरासत में लिया.
आरोपियों ने चोरी की बात कबूली
पूछताछ में रामानुज ने तीन साथियों के साथ मवेशी चोरी की बात कबूल की. वारदात में रामानुज के साथ जान मोहम्मद, शफीक खान और मोहम्मद अरशद शामिल थे। ये सभी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दो भैंसों समेत 40 मवेशी बरामद किए गए. इसके साथ 4 बाइक और 2 डीसीएम ट्रक भी जब्त किए. ट्रकों के नंबर यूपी 71 सीटी 3053 और यूपी 71 एटी 0644 हैं।आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. गिरोह से मिली सूचना पर जिले के सभी थानों को अलर्ट किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.
एसडीओपी ने बताया कि बरामद की गई भैंसों की पहचान कर संबंधित ग्रामीणों को लौटाने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, चोरी व अंतर्राज्यीय तस्करी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह के संगठित गिरोहों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा.