रात के सन्नाटे में चोरी किए जाते थे पशु, इस तरीके से चोरों तक पहुंची पुलिस

उत्तर प्रदेश : के इटावा में पुलिस के द्वारा तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया गया है जो की पशुओं की चोरी किया करते थे. पकड़े गए चोरों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला और चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी

अपराधिक सूचना पर चोर गिरफ्तार

इटावा जिले के बढ़पुरा इलाके में पुलिस के द्वारा तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया गया. बताते चलें कि वादी करन सिंह के द्वारा आईजीआरएस के माध्यम थाने पर सूचना दी गई थी कि 28 जुलाई को उनके घर के बाहर बंदी दो भैंसों को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है.इस मामले को पुलिस के द्वारा गंभीरता के साथ लिया जाने लगा. वही आज बढ़पुरा पुलिस क्षेत्र में भ्रमण पर निकली तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि भेंसो को चोरी करने वाले चोर बाहुरी रेलवे ओवर ब्रिज के पास में खड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यहां से तीन चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया.

पकड़े गए चोरों ने कबूला जुर्म

पकड़े गए चोर भैंसों की चोरी किया करते थे। पकडे गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर गाँवो में जाकर दिन में रैकी करते है तथा फिर भैसों की चोरी करते है. हम तीनों ने करीब 02 माह पहले ग्राम बाहुरी से दो भैसे चोरी की थी जिनको हमने जानवरों के बाजार से बाहर राह चलते आदमी को कम दाम पर बेच दिया था.

Advertisements
Advertisement