अंजली बेटा तुम कहां हो’… 5 दिन से लापता है महिला, अब नाले में मिली स्कूटी; घर वाले दिन-रात तलाश रहे

उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां रणवीर नगर के रहने वाले एक युवक पर 24 वर्षीय विवाहित महिला अंजली के अपहरण का आरोप लगा है. पीड़िता की बहन किरण की ओर से की गई शिकायत के अनुसार, अंजली को बीते पांच दिनों पहले रात 9 बजे आईटीआई चौराहा और मैनपुरी फाटक के बीच से अगवा कर लिया गया. तभी से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Advertisement

इस बीच एक बड़ा खुलासा तब हुआ जब अंजली की स्कूटी जली हुई अवस्था में पास के एक नाले से बरामद की गई. स्कूटी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. यह घटना अपहरण से जुड़ी नजर आ रही है और मामले को और भी गंभीर बना रही है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक अंजली को पहले भी जातिसूचक गालियां देने और धमकाने का काम कर चुका है. यहीं नहीं, आरोपी के खिलाफ पहले से ही 15 से 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस पर भी उठे सवाल

इस घटनाक्रम ने सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पीड़िता की बहन किरण ने बताया कि जब वे इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे, तो वहां उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. शिकायत दर्ज न होने से नाराज परिजनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. इसके बाद वे सीधे एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

अंजली की तलाश में जुटी पुलिस

सिविल लाइन थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि मामला गंभीरता से लिया गया है. परिवार की शिकायत के आधार पर दो नामजद आरोपियों एक पिता और पुत्र के खिलाफ अपहरण और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. अंजली के परिजन मामले की निष्पक्ष जांच, मोबाइल कॉल डिटेल्स की निगरानी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

Advertisements