पैरों की पायल बनी मौत का फंदा : पायल लूटने के लिए दिनदहाड़े की महिला की हत्या, गुस्साए लोगों ने किया सड़कजाम

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बदमाशों ने महिला का गला और उसके टखने उसके धड़ से अलग कर दिए थे. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं महिला के धड़ से अलग किए गए हिस्से पास के एक तालाब में मिले. हत्या का कारण महिला के पैरों में पहने गए चांदी के पायल बताए जा रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 50 वर्षीय महिला ने पैरों में दो किलो चांदी के मोटे कड़े पहन रखे थे. इन कड़ों पर आरोपियों की गंदी नजर पड़ गई. आरोपी महिला के इन कड़ों को लूटकर भाग गए. जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम उर्मिला मीना बताया जा रहा है जो रविवार सुबह खेत की तरफ लकड़ी काटने के लिए गई थी. लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. तलाश करने के दौरान परिजनों को महिला का शव एक खेत में पड़ा मिला. शव के देख परिजन हैरान रहे गए. वहीं घटना की सूचना बामनवास थाने में दी.

परिजनों ने जाम किया सड़क

वहीं महिला की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने हत्या में शामिल आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों में और परिजनों ने को समझाने की, जाम हटाने की कोशिश की लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे.

पुलिस कह रही जांच की बात

घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच में दो से तीन दिन का समय लगेगा, जबकि ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाए. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी वो सड़क से नहीं हटेंगे.

 

 

Advertisements