मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले में कुछ खास मेहमानों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. ये खास मेहमान कोई और नहीं, बल्कि भैंसे हैं, जिनकी कीमत किसी लग्जरी कार से भी ज्यादा है. सिरसा के रहने वाले पलविंदर सिंह का भैंसा ‘अनमोल’ सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है. पलविंदर के मुताबिक, ‘अनमोल’ की कीमत 23 करोड़ रुपये लग चुकी है, लेकिन उन्होंने इसे अभी तक बेचा नहीं है.
अनमोल 8 साल का है और इसका खान-पान भी बेहद खास है, यह मौसम के हिसाब से काजू, बादाम और छोले खाता है. इसका एक दिन का खाने का खर्चा ही लगभग 1500 रुपये है. हरियाणा के पानीपत से आए पद्मश्री सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह के भैंसे भी मेले में सबका ध्यान खींच रहे हैं.
भैंसा ‘अनमोल’ सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है
नरेंद्र अपने दो भैंसे ‘विधायक’ और ‘गोलू टू’ के साथ मेले में शामिल हुए हैं. इनमें से ‘विधायक’ की कीमत 20 करोड़ आंकी गई है और ‘गोलू टू’ की कीमत 10 करोड़ बताई गई है. दिलचस्प बात यह है कि गोलू टू अब रिटायर हो चुका है और उसकी जगह ‘विधायक’ ने ले ली है.
नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके भैंसे शुद्ध मुर्रा नस्ल के हैं और इनके सीमन (वीर्य) की बिक्री से उन्हें अच्छी खासी आमदनी होती है. मेले में आए लोगों का तांता इन भैंसों की कद-काठी और शान को देखने के लिए लगा हुआ है.
‘विधायक भैंसे’ की कीमत 20 करोड़ रुपये आंकी गई है
इन भैंसों के लिए खास एसी वैन भी तैयार की गई है ताकि वे आरामदायक यात्रा कर सकें. नरेंद्र सिंह को 2019 में सरकार द्वारा डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था और उनकी योजना है कि अच्छे सीमन से और भी बेहतर भैंसें तैयार की जाएं.