राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं एन्नी राजा अब वोटर अधिकार यात्रा में हुईं शामिल

बिहार में हो रही वोटर अधिकार यात्रा ने नया राजनीतिक मोड़ ले लिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की इस यात्रा में शनिवार को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की वरिष्ठ नेता और डी राजा की पत्नी एन्नी राजा भी शामिल हो गईं। खास बात यह है कि एन्नी राजा वही नेता हैं जिन्होंने वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इस बार वो आरा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ मंच पर दिखाई दीं और यात्रा की जीप पर भी सवार रहीं। उन्होंने जनता से एनडीए के खिलाफ लड़ने और जीतने का आह्वान किया।

इस यात्रा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने मंच से कहा कि बिहार के लोग बीजेपी को उसी तरह हराएं, जैसे पिछले चुनाव में अवध क्षेत्र में हराया था। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को “जुगाड़ आयोग” में बदल दिया है। उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार का चुनाव पूरे देश की दिशा तय करेगा और यहां के लोग बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने नारा दिया – “अबकी बार, भाजपा बिहार से बाहर।”

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी पहले वोट का अधिकार छीनेगी, फिर राशन और फिर नौकरी का हक छीन लेगी। उन्होंने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि जब राज्य से युवा पलायन कर रहे थे, तब तेजस्वी ने रोजगार उपलब्ध कराए थे। इस बार बिहार बीजेपी का पलायन देखेगा और जनता एक बार फिर उसका रथ रोक देगी।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस मौजूदा व्यवस्था को 40 हजार साल पुरानी बताते हैं, जबकि असलियत में समाज आज भी 5 हजार साल की असमानताओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान तभी बचेंगे जब लोगों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे।

बिहार की यह वोटर अधिकार यात्रा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अब एन्नी राजा तथा अखिलेश यादव के शामिल होने से यह स्पष्ट हो रहा है कि विपक्ष बिहार चुनाव को 2025 की राजनीति का निर्णायक मोड़ मानकर चल रहा है।

Advertisements
Advertisement