Vayam Bharat

आंध्र प्रदेश: जेएन फार्मा सिटी में एक और हादसा, झारखंड के चार कर्मचारी घायल, दो दिन पहले 17 की हुई थी मौत

अनकापल्ली: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में अच्युतपुरम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जवाहरलाल नेहरू फार्मेसी में एक बार फिर हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा फार्मेसी में सिनर्जीन एक्टिव इंग्रीडिएंट्स में बीती रात को हुआ. केमिकल मिलाते समय हुए हादसे में चार कर्मचारी घायल हो गए. हादसे के बाद उन्हें तुरंत विशाखापट्टनम के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. घायलों में से एक की हालत गंभीर है. घायल हुए कर्मचारियों की पहचान झारखंड के निवासी के रूप में हुई है.

Advertisement

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे को लेकर अधिकारियों से बात की और विस्तृत जानकारी ली. सीएम ने गृह मंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

दवा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 17 की हुई थी मौत
गौरतलब है कि 21 अगस्त को भी अच्युतपुरम SEZ में जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी (जेएन फार्मा सिटी) में एक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई है. एसेंशिया कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट होने से यह हादसा हुआ था. रिएक्टर में विस्फोट लंच के समय हुआ. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी घायल हुए थे. सीएम नायडू ने घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है. अच्युतपुरम एसईजेड में पिछले पांच वर्षों में विशाखापत्तनम में 119 घटनाओं में 120 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisements