हनी ट्रैप मामले में एक और गिरफ्तारी:बलौदाबाजार में सेक्स स्कैंडल की धमकी देकर ढाई लाख वसूलने वाली युवती पकड़ाई

बलौदाबाजार में हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर के बकरकूदा गांव की 23 वर्षीय अनुरिता बंजारे ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से सेक्स स्कैंडल में फंसाने की धमकी देकर रुपए वसूले थे।

पूछताछ में अनुरिता ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति से 2 लाख 75 हजार रुपए की वसूली की थी। सिटी कोतवाली में दर्ज मामले के अनुसार, आरोपियों ने 15 से 20 फरवरी 2024 के बीच पीड़ित को लगातार धमकियां दीं।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

इस मामले में धारा 384, 389, 212, 201 और 34 के तहत केस दर्ज है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह लोगों को झूठे मामलों में फंसाकर रुपए वसूलता था।

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी धमकी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें और किसी को पैसे न दें।

 

Advertisements
Advertisement