हरियाणा के गुरुग्राम के पॉश इलाके में एक महिला को सैर करना महंगा पड़ गया. दरअसल गुरुग्राम से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें पालतू कुत्ते ने एक महिला पर जानलेवा हमला किया है. बताया जा रहा है कि महिला मॉर्निंग वॉक कर रही थी, इसी दौरान पालतू कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया.
वहीं महिला ने कुत्ते से अपना बचाव करने की कोशिश कि लेकिन कुत्ते ने महिला का हाथ नोंच लिया. अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल वीडियो के आधार पर गुरुग्राम पुलिस जांच में जुटी हुई है. यह वीडियो गुरुग्राम के गोल्फ़ कोर्स रोड का बताया जा रहा है. जिसमें महिला रविवार सुबह 7 बजे मॉर्निंग वॉक कर रही थी.
पालतू कुत्ते ने व्यक्ति पर किया हमला
बता दें कि पिछले गुरुवार कोग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन्स-1 सोसायटी में पालतू कुत्ते ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. व्यक्ति के पैर में खरोंच आई है. आरोप है कि एओए सदस्य को घटना की जानकारी देने के लिए फोन किया गया. उनकी कोई मदद नहीं की गई. निवासी ने इस संबंध में ई-मेल भी जारी किया है. एओए से पालतू कुत्तों से सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर सवाल पूछे हैं.
एंटी रेबीज बैक्सीन लगवाई
बता दें गुरुवार की सुबह करीब पौने 10 बजे टावर सी-1 निवासी हिमांशु 11वीं मंजिल स्थित फ्लैट से सीढ़ियों के रास्ते से नीचे उतर रहे थे. निचले फ्लोर पर दो महिलाएं अपने पालतू कुत्ते को लेकर जा रहीं थीं. वह जैसे ही सीढ़ियों से उतकर निचले फ्लेार पर आए पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. कुत्ते को मालिक ने मजल नहीं लगाया था. आरोप है कि रस्सी भी कसकर कुत्ते के मालिक ने नहीं पकड़ी थी. हमले से वह डर गए. कुत्ता उन पर भौंकता रहा. वह नीचे की ओर उतरे तो कुत्ता आक्रामक था और उन पर झपटने के लिए जोर-जोर से भौंक रहा था. एंटी रेबीज बैक्सीन भी उन्होंने लगवाई है.
कुत्ते पालने के नियमों की जानकारी
वहीं एओए सदस्य को घटना से संबंधित जानकारी देने के लिए उन्होंने फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा. आरोप है कि एओए की ओर से उनको कोई मदद नहीं मिली. कुत्ता मालिक ने भी घटना की बात कबूली है. सोसायटी में कुत्ते पालने के नियमों से संबंधित जानकारी एओए से मांगी है.