Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश में माफिया पर एक और वार! मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य व नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अंसारी की 24 करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में आज मुख्तार अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्य रियाज अंसारी, जो नगर पंचायत बहादुरगंज के अध्यक्ष भी है उनकी 24 करोड रुपए की प्रॉपर्टी को जिला अधिकारी के आदेश के बाद पुलिस ने कुर्क की कारवाई किया. बता दे की रियाज अंसारी आईएस 191 गैंग के सक्रिय सदस्य में शामिल है. वहीं अब इनका खुद का गैंग डी 131 पुलिस ने चिन्हित कर लिया है.

नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अंसारी जो पिछले काफी दिनों से पुलिस के रडार पर हैं, उनके खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्द होते जा रहे हैं और इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और इस गैंग के माध्यम से उन्होंने अभी तक अचल संपत्ति जो बेनामी के रूप में शामिल है. इसकी खरीदारी की है, जिसमें पुलिस के द्वारा कुल 6 प्रॉपर्टी को चिन्हित किया गया. जिसकी कीमत 24 करोड रुपए बताई जा रही है. उन्हें सभी 6 संपत्तियों को जिला अधिकारी के आदेश पर कासिमाबाद पुलिस ने कुर्ग कर जबटीजरण की कारवाई किया है.

बता दे की रेयाज अंसारी नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज रहते हुए अकूत संपत्ति अपराध के माध्यम से अर्जित किया और इस दौरान उन्होंने अपना एक गैंग बनाकर गरीब और असहाय के प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का भी काम किया, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा कई कार्रवाई की गई. पुलिस ने आज जहूराबाद तहसील के शिउरा गांव में 3 करोड़ 90 लाख ,मौजा अब्दुलपुर में 11 करोड़ 66 लाख, मौजा अब्दुलपुर में 3 करोड़ 15 लाख, मौजा अब्दुलपुर में एक करोड़ 90 लाख, मौजा सराय लखंसी जनपद मऊ में एक करोड़ 64 लाख और मौजा जहांगीराबाद जनपद मऊ में एक करोड़ 64 लाख की कुल संपत्ति को सीज किया है. टोटल सभी संपत्ति की कीमत 24 करोड रुपए बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि मुख्तार अंसारी के करीबियों में रहे रियाज अंसारी के द्वारा बेनामी संपत्ति क्रय करने का मामला जानकारी में आया था, जिसके बाद जिला अधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सभी 6 संपत्ति जप्त किया है. जिसकी कीमत करीब 24 करोड़ पर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्तार अंसारी के गैंग का सदस्य होने के साथ ही रियाज अंसारी का अपना खुद का गैंग डी 131 गैंग भी चिन्हित किया गया है.

 

Advertisements
Advertisement